मध्य प्रदेश के खंडवा में खरगोन के सनावद से आ रही बस धनगांव के पास सप्तसोई नदी में पलट गई. हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई और तीस से ज्यादा यात्री घायल हैं. जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करते समय बस हादसे का शिकार हो गई.
900 acres Land dispute शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, सोहा व सबा को हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका
अभिनेता सैफ अली खान, उनकी मां अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, बहन सोहा अली खान और सबा खान को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट से झटका लगा है. हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया. गौरतलब है कि इन लोगों ने रायसेन के चिकलोद में स्थित 900 एकड़ तालाब के मालिकाना हक के विवाद संबंधी मामले में निचली अदालत द्वारा उनका आवेदन खारिज किये जाने को चुनौती दी थी.
एक दिवसीय दौरे पर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर और आगर मालवा पहुंचे. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर जवाब दिया. कांग्रेस द्वारा खाकी शॉर्ट्स की तस्वीर में आग लगाने वाले मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी बेवजह इसे तूल दे रही है. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा.
भोपाल के प्रतिष्ठित बिला बॉन्ग स्कूल में बच्ची से रेप की घटना बीते दिन सामने आई थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर ड्राइवर और महिला केयर टेकर को गिरफ्तार किया था. वहीं अब ड्राइवर ने अपना जुर्म कबुल किया है. जिसके बाद उसे 15 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. आज से शुरू हुए विधानसभा सत्र में कांग्रेस ने इस गंभीर मुद्दे को सदन में उठाया है.
मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर खुले बाजार से 2 हजार करोड़ का कर्जा लेने जा रही है. 10 साल की अवधि के लिए जा रहे इस कर्ज की ब्याज दर करीब 7 फीसदी होगी. इस कर्ज के बाद प्रदेश पर वित्तीय वर्ष 2022 -23 में अनुमानित कर्जा 3 लाख 83 हजार करोड़ हो सकता है. जिससे प्रदेश का प्रत्येक नागरिक 47 हजार रूपये का कर्जदार होगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आगर मालवा में कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनना चाहिए. यह उनका मत है, वहीं कमलनाथ ने बीजेपी पर भी कई जुबानी हमले किए.
मौसम खराब होने के कारण सीहोर में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल भी हैं. इसके बाद ये सभी नेता सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हो गए. वह आगर मालवा जिले से भोपाल के लिए हेलीकॉप्टर से आ रहे थे.
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के एक भाई के नाम ग्वालियर में एक क्रेशर है और उसका बकाया बिजली बिल 1 करोड़ से ऊपर है. खास बात यह है कि बकाया राशि की वसूली न हुए 1 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन उनपर कार्रवाई तो क्या विभाग अभी तक नोटिस जारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है.
गरबा महोत्सव को लेकर संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गरबा महोत्सव में मुस्लिम लोग भी आ सकते हैं लेकिन उन्हें अपने परिवार के साथ आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस मुस्लिम की मूर्ति पूजन में आस्था है वो गरबा महोत्सव में अपनी मां-बेटी और पत्नी के साथ आ सकते हैं.
MP Weather Report: मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिये बारिश का अलर्ट जारी किया, वज्रपात की जताई आशंका
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का असर पूरे एमपी में दिख रहा है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेश में मॉनसून की विदाई नहीं हुई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की सम्भावना है. अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है.