ETV Bharat / state

मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा - Prabhat Chauraha, Bhopal

भोपाल में 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार की सुबह फजर की नमाज के साथ मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ.

72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 3:17 PM IST

भोपाल। 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार की सुबह फजर की नमाज के साथ मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ. इज्तिमा के मौके पर लाखों लोग इज्तिमा पहुंचे. 72वां आलिमी तब्लीगी इज्तिमा के मौके पर देश-विदेश से आई जमातों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जिससे वह सुकून के साथ दीन की बात सुन और समझ सकें. इनके लिए विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेटर भी नियुक्त किया गए हैं.

मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा

राजधानी भोपाल में खिदमत के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाए गए हैं. इसके अलावा भोपाल रेलवे स्टेशन, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, प्रभात चौराहा से इज्तिमागाह पर जाने के लिए कैंप लगाए गए हैं.

भोपाल। 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार की सुबह फजर की नमाज के साथ मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ. इज्तिमा के मौके पर लाखों लोग इज्तिमा पहुंचे. 72वां आलिमी तब्लीगी इज्तिमा के मौके पर देश-विदेश से आई जमातों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जिससे वह सुकून के साथ दीन की बात सुन और समझ सकें. इनके लिए विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेटर भी नियुक्त किया गए हैं.

मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा

राजधानी भोपाल में खिदमत के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाए गए हैं. इसके अलावा भोपाल रेलवे स्टेशन, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, प्रभात चौराहा से इज्तिमागाह पर जाने के लिए कैंप लगाए गए हैं.

Intro:72 वे आलमी तबलीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार की सुबह फजर की नमाज के बाद मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ


Body:72 वे आलमी तबलीगी इज्तिमा के पहले ही दिन लाखों लोग इज्तिमा पहुंचे अभी भी लोगों का पहुंचने का सिलसिला जारी है पूरी रात यह सिलसिला जारी रहा वही विदेश विदेशी जमातो के लिए खास इंतजाम किए गए हैं जिससे वह सुकून के साथ दीन की बात सुन और समझ सके इनके लिए विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेटर भी नियुक्त किया गया है राजधानी में खिदमत के लिए जगह-जगह कैंप लगाए गए हैं भोपाल रेलवे स्टेशन हबीबगंज रेलवे स्टेशन नादरा बस स्टैंड भोपाल टॉकीज प्रभात चौराहा से इज्तिमागाह पर जाने के लिए सहमति कैंप लगाए गए हैं


Conclusion:बाइक अतीक उल इस्लाम प्रवक्ता इज्तिमा कमेटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.