ETV Bharat / state

भोपाल: शहर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत - Bhopal Corona Patient Number

राजधानी में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की जान कोरोना से गई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या 303 हो गई है.

7 people died due to corona in last 24 hours in Bhopal
पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 1:57 PM IST

भोपाल। राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, अनलॉक 4 की शुरुआत के साथ ही संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. जिसकी वजह से संक्रमित मरीजों के ग्राफ में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है, वहीं राजधानी में कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत में भी इजाफा दर्ज किया गया है. शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि शुक्रवार को कुल 2962 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 172 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 2720 सैंपल नेगेटिव आए हैं अब तक भोपाल में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11437 पर पहुंच गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 303 पर पहुंच गया है.

बता दें शुक्रवार को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना संक्रमण को मात देकर कुल 243 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. शहर में करीब 9559 लोग अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिस रफ्तार के साथ शहर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं उतनी तेजी से ठीक नहीं हो रहे हैं.

सरकार ने लोगों को आर्थिक गतिविधियां शुरु करने के लिए सभी तरह की छूट दी है. लेकिन लोगों की लापरवाही शहर के लोगों और उनके परिवारों पर ही भारी पड़ रही है. जिसकी वजह से संक्रमित मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं. शहर के कई बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए ही खरीदारी कर रहे हैं तो वहीं दुकानों और मॉल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. अगर लोग इस तरह की लापरवाही लगातार करते रहे तो स्थिति और खराब हो सकती है.

भोपाल। राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, अनलॉक 4 की शुरुआत के साथ ही संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. जिसकी वजह से संक्रमित मरीजों के ग्राफ में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है, वहीं राजधानी में कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत में भी इजाफा दर्ज किया गया है. शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि शुक्रवार को कुल 2962 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 172 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 2720 सैंपल नेगेटिव आए हैं अब तक भोपाल में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11437 पर पहुंच गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 303 पर पहुंच गया है.

बता दें शुक्रवार को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना संक्रमण को मात देकर कुल 243 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. शहर में करीब 9559 लोग अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिस रफ्तार के साथ शहर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं उतनी तेजी से ठीक नहीं हो रहे हैं.

सरकार ने लोगों को आर्थिक गतिविधियां शुरु करने के लिए सभी तरह की छूट दी है. लेकिन लोगों की लापरवाही शहर के लोगों और उनके परिवारों पर ही भारी पड़ रही है. जिसकी वजह से संक्रमित मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं. शहर के कई बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए ही खरीदारी कर रहे हैं तो वहीं दुकानों और मॉल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. अगर लोग इस तरह की लापरवाही लगातार करते रहे तो स्थिति और खराब हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.