भोपाल. देश में कोरोना संक्रमण की दर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 1 लाख 31 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. देश में जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है उनमें मध्य प्रदेश टॉप पर है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने मध्य प्रदेश सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है. कोरोना कर्फ्यू नहीं लगाने की पक्षधर मध्य प्रदेश सरकार अब कोरोना कर्फ्यू लगाने पर मजबूर हो गई है. जिसके चलते आज शाम 6 बजे से मध्य प्रदेश के सभी शहरों में 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लग गया है. ये कोरोना कर्फ्यू 60 घंटे का होगा यानी शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ये जारी रहेगा.
कहीं 60 घंटे तो कहीं 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू
एक तरफ जहां आज शाम से दमोह को छोड़कर प्रदेश के सभी शहरों में 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लग गया है. दूसरी तरफ कुछ शहर ऐसे हैं जहां पहले से कोरोना कर्फ्यू लगा है या फिर 60 घंटे से ज्यादा के कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है. शाजापुर में पिछले 3 दिनों से कोरोना कर्फ्यू जारी है, जो अब सोमवार सुबह तक जारी रहेगा. छिंदवाड़ा में गुरुवार रात से सात दिन का कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में और रतलाम जिले में 9 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है.. साथ ही खरगोन, कटनी और बैतूल में सात दिन कोरोना कर्फ्यू रहेगा.
9 से 17 अप्रैल तक कटनी में रहेगा कोरोना कर्फ्यू
कोलार-शाहपुरा में 9 दिनों का कोरोना कर्फ्यू
भोपाल के कोलार-शाहपुरा क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. इसके बाद भोपाल ज़िला प्रशासन ने इस क्षेत्र में 9 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक कोलार-शाहपुरा में कोरोना कर्फ्यू रहेगा. सिर्फ दवा दुकानें खुली रहेंगी, इसके अलाव दूध और सब्जी वालों को तय समय पर ही अंदर जाने की अनुमति मिलेगी.
कोरोना कर्फ्यू के बाद भी जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
वीकेंड पर लगने वाले इस कोरोना कर्फ्यू से पहले प्रदेश सरकार ने सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का भी आदेश निकाला था. इसका मतलब यह है कि वीकेंड कोरोना कर्फ्यू के बाद भी मध्य प्रदेश के शहरों में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. प्रदेश सरकार का नाइट कर्फ्यू का ये आदेश 8 अप्रैल से प्रभावी है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस आदेश के मुताबिक हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी शहरों में कर्फ्यू रहेगा.
दमोह में नहीं लगेगा कोरोना कर्फ्यू
दमोह में 17 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. आचार संहिता लगी होने के कारण सरकार का फैसला यहां प्रभावी नहीं होगा, ऐसे में यहां कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला चुनाव अधिकारी को लेना होगा. लेकिन यहां उपचुनाव का प्रचार आखिरी दौर में है. ऐसे में फिलहाल दमोह में कोरोना कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा. अगर दमोह में कोरोना संक्रमण की बात करें तो यहां हर दिन लगभग 28 से 30 केस सामने आ रहे हैं.