ETV Bharat / state

मध्यप्रेदश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 534, अब तक 40 की मौत - Korana patient

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है. जबकि अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़िए पूरी खबर...

534 people infected in Madhya Pradesh
मध्यप्रेदश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 534
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 11:14 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 534 तक पहुंच गई है. भोपाल में आज 12 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि इस वायरस से राज्य में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है और 38 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

राजधानी भोपाल में आज 12 नए केस सामने आये हैं, जिनमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और उनके परिजन शामिल हैं. इस प्रकार अब तक भोपाल शहर में कुल 131 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस हो गये हैं. इनमें से 3 मरीजों की हालात गम्भीर है, जिन्हें ऑक्सिजन सपोर्ट में रखा गया है. वहीं 3 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

मध्यप्रदेश में जिलेवार आंकड़े

जिला पॉजिटिव केस मौत
इंदौर28130
मुरैना14
उज्जैन165
जबलपुर10
ग्वालियर6
शिवपुरी2
खरगोन142
छिंदवाड़ा41
बड़वानी14
विदिशा13
बैतूल1
होशंगाबाद10
रायसेन 1
शाजापुर1
धार 1
सागर1
रतलााम1
मंदसौर1
श्योपुर2
खंडवा2
देवास3

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 534 तक पहुंच गई है. भोपाल में आज 12 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि इस वायरस से राज्य में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है और 38 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

राजधानी भोपाल में आज 12 नए केस सामने आये हैं, जिनमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और उनके परिजन शामिल हैं. इस प्रकार अब तक भोपाल शहर में कुल 131 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस हो गये हैं. इनमें से 3 मरीजों की हालात गम्भीर है, जिन्हें ऑक्सिजन सपोर्ट में रखा गया है. वहीं 3 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

मध्यप्रदेश में जिलेवार आंकड़े

जिला पॉजिटिव केस मौत
इंदौर28130
मुरैना14
उज्जैन165
जबलपुर10
ग्वालियर6
शिवपुरी2
खरगोन142
छिंदवाड़ा41
बड़वानी14
विदिशा13
बैतूल1
होशंगाबाद10
रायसेन 1
शाजापुर1
धार 1
सागर1
रतलााम1
मंदसौर1
श्योपुर2
खंडवा2
देवास3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.