भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. राजधानी भोपाल में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3096 हो गई है. भोपाल में अभी तक 109 मरीजों की मौत हुई है. जिले में 2,417 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल भोपाल में 519 एक्टिव केस हैं.
LBS हॉस्पिटल में फिर मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव
नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से श्रमोदय स्कूल क्वारंटाइन सेंटर से 8 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं राजीव नगर से 4, माता मंदिर से 4, विद्यानगर से 3 और लखेरापूरा से 2 नए मरीज मिले हैं. वहीं शहर के मोती तालाब के पास स्थित LBS हॉस्पिटल में आज फिर 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
रविवार को भोपाल में आए थे 61 नए कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि, रविवार को देर शाम भोपाल में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3,045 हो गई थी. भोपाल में रविवार को 4 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि राजधानी में रविवार को 16 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. वहीं रविवार तक भोपाल में 2417 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 519 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
प्रदेशभर में 326 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे
वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो, रविवार को प्रदेशभर में 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 14,930 हो गई थी. वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई थी, जिसके बाद कुल मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 608 हो गया है. वहीं 177 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 11411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2911 मरीज एक्टिव हैं.