भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 4,986 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,32,206 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,160 हो गया है. आज 2,741 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,95,339 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 32,707 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में शनिवार को 912 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 77,592 हो गई है. इंदौर में शनिवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 994 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शनिवार को 403 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 69,173 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 7,425 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में शनिवार को 736 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 57,334 हो गई है. शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शनिवार तक कुल 645 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 658 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 51,601 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5,088 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में शनिवार को 369 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 21,544 हो गई है. शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में शनिवार तक कुल 280 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 165 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 19,047 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,217 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
MP में 3,27,220 कोरोना संक्रमित मरीज, 4,882 पहुंचा मौत का आंकड़ा
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में शनिवार को 323 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 19,330 हो गई है. ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, ग्वालियर में शनिवार तक कुल 243 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 60 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 17,305 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1782 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.