भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता दिख रहा है. भोपाल में रोजाना कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. आज भी भोपाल में 44 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3199 हो गई है. भोपाल में अब तक 113 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि अब तक 2515 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल भोपाल में 559 मरीज एक्टिव हैं.
दो डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 44 नए मरीजों में से शाहजहानाबाद से 5, मंगलवारा से 4, बुधवारा से 4, जाटखेड़ी से 3, ऐशबाग से 2 मरीज मिले हैं. इसके अलावा शहर के ईदगाह हिल्स, इंद्रपुरी, अरेरा कॉलोनी, लालघाटी, कोलार, करोंद, भेल, बैरागढ़ में भी कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि मैनिट कॉलेज के क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे 2 संदिग्ध डॉक्टरों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
32 मरीज हुए डिस्जार्ज
चिरायु मेडिकल कॉलेज से आज 32 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. मंगलवार को भोपाल में 45 नए कोरोना मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3155 हो गई थी. भोपाल में मंगलवार एक मरीज की मौत हुई थी. जबकि राजधानी में मंगलवार को कुल 36 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे.