भोपाल। राजधानी भोपाल में आज भी कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिला. भोपाल में आज 42 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए. सबसे ज्यादा मरीज शहर के हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से सामने आए हैं. इस क्षेत्र के 26 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच भोपाल में स्क्रीनिंग के लिए अब ऑक्सीजन लेवल मीटर का उपयोग भी सर्वे की टीम करेगी, जिस भी व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल 92% से कम पाया जाएगा, उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आज प्राप्त हुए सैंपल में से 42 नए मामले सामने आए हैं. इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. सभी कोरोना वायरस संक्रमितों को कोविड-19 के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहांगीराबाद से 7 साल की बच्ची और उसकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.जहांगीराबाद के अलावा शहर के ऐशबाग, मंगलवारा, साकेत नगर से भी आज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
साकेत नगर में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही गांधी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग का 1 रेजीडेंट डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आया है. आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक कुल 844 व्यक्तियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, जबकि अब तक 35 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. चिरायु अस्पताल से आज कुल 14 मरीजों को कोरोना वायरस से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. भोपाल में अब तक 531 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.