भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार IAS-IPS के तबादले किए जा रहे हैं. एक बार फिर राज्य शासन ने एडीजी और आईजी स्तर के 4 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना की है. माना जा रहा है कि पुलिस विभाग में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए राज्य सरकार अधिकारियों को इधर से उधर कर रही है.
4 आईपीएस अफसरों को नई पदस्थापना
राज्य शासन ने एडीजी और आईजी स्तर के 4 आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना की है. एडीजी जीपी सिंह को एडीजी विजिलेंस बनाया गया है. 3 फरवरी को राज्य शासन ने उन्हें नक्सल विरोधी अभियान से हटाकर अजाक की कमान सौंपी थी. बताया जाता है कि जीपी सिंह नई पदस्थापना से खुश नहीं थे लिहाजा उन्हें विजिलेंस में भेजा गया है.
इन अधिकारियों को भी मिली नई पदस्थापना
- एडीजी अजाक जीपी सिंह को एडीजी सतर्कता बनाया गया
- एडीजी काउंटर इंटेलिजेंस एवं एटीएस राजेश गुप्ता को एडीजी अजाक बनाया गया
- आईजी राकेश गुप्ता को आईजी गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय बनाया गया
- आईजी एसएएफ ग्वालियर रेंज संतोष कुमार सिंह को आईजी गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय बनाया गया
IPS राकेश गुप्ता को इंटेलिजेंस भेजा गया है, राकेश गुप्ता को 3 फरवरी को उज्जैन आईजी पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया था. अब उन्हें पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस शाखा में आईजी बनाया गया है. वही पिछले दिनों जारी हुई तबादला सूची में नक्सल विरोधी अभियान एडीजी जीपी सिंह को अजाक एडीजी बनाया गया था, बताया जाता है कि जीपी सिंह ने अजाक में भेजे जाने को लेकर अपनी नाखुशी जताई थी जिसके बाद उन्हें विजिलेंस विभाग में भेजा गया है.
ये भी पढ़े : MP में चार IPS के तबादले: राजीव टंडन बने DG लोकायुक्त
कुछ दिन पहले भी हुए थे 23 आईपीएस के तबादले
गौरतलब है कि पुलिस विभाग में 5 दिन पहले 23 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इसमें 4 सीनियर आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापनाएं भी की गई थी. इसके अलावा उज्जैन आईजी, भोपाल और इंदौर एडीजी को बदल दिया गया था.