ETV Bharat / state

कोरोना चेन ब्रेक की करने की तैयारी में 'कोविड हेल्प सेंटर'

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:45 PM IST

अस्पतालों में लग रही भीड़ के चलते कई बार लोग अस्पताल में टेस्ट कराने नहीं पहुंच पाते. ऐसे में स्वास्थ विभाग और नगर निगम ने मिलकर भोपाल के 19 जोन में 38 कोविड, यानी हर एक जोन में 2 कोविड हेल्प सेंटर खोले हैं.

38 covid help centers opened in Bhopal
कोविड हेल्प सेंटर

भोपाल। राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब सरकार हर जोन में कोविड केयर सेंटर खोलकर लोगों का स्वास्थ्य चेकअप करा रही है. अस्पतालों में लग रही भीड़ के चलते कई बार लोग अस्पताल में टेस्ट कराने नहीं पहुंच पाते. ऐसे में स्वास्थ विभाग और नगर निगम ने मिलकर भोपाल के 19 जोन में 38 कोविड, यानी हर एक जोन में 2 कोविड हेल्प सेंटर खोले हैं.

भोपाल में खुले कोविड हेल्प सेंटर

38 कोविड हेल्प सेंटर की मदद से कोरोना ब्रेक करने की कोशिश

भोपाल में बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से 38 कोविड हेल्प सेंटर खोले हैं. ताकि मरीज के शुरुआती कोरोना लक्षण को पहचान कर ही मरीज को ठीक किया जा सके और उस संक्रमण को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने से पहले ही खत्म किया जा सके. इन कोविड सेंटरों पर जाकर शहरवासी अपना स्वास्थ्य चेकअप करा सकते हैं. यहां एक डॉक्टर की टीम भी मौजूद है, जो हेल्थ चेकअप के बाद काउंसलिंग करेगी और आगे जिस भी तरह से मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत होगी उसको लेकर लोगों की सहायता करेगी.

मुख्यमंत्री का उद्योगपतियों के साथ ऑक्सीजन और बिस्तरों की पूर्ति पर मंथन

सेंटरों पर कम लोगों की आमद

हालांकि अभी शुरुआती दौर में चुनिंदा लोग ही इन सेंटरों पर पहुंच रहे हैं. इसके लिए नगर निगम प्रचार-प्रसार भी कर रहा है और अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों तक यह जानकारी दी जा रही है कि अलग-अलग क्षेत्रों में कोविड सहायता केंद्र खोले गए हैं जहां पर लोग अपना प्राथमिक उपचार करा सकते हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब सरकार हर जोन में कोविड केयर सेंटर खोलकर लोगों का स्वास्थ्य चेकअप करा रही है. अस्पतालों में लग रही भीड़ के चलते कई बार लोग अस्पताल में टेस्ट कराने नहीं पहुंच पाते. ऐसे में स्वास्थ विभाग और नगर निगम ने मिलकर भोपाल के 19 जोन में 38 कोविड, यानी हर एक जोन में 2 कोविड हेल्प सेंटर खोले हैं.

भोपाल में खुले कोविड हेल्प सेंटर

38 कोविड हेल्प सेंटर की मदद से कोरोना ब्रेक करने की कोशिश

भोपाल में बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से 38 कोविड हेल्प सेंटर खोले हैं. ताकि मरीज के शुरुआती कोरोना लक्षण को पहचान कर ही मरीज को ठीक किया जा सके और उस संक्रमण को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने से पहले ही खत्म किया जा सके. इन कोविड सेंटरों पर जाकर शहरवासी अपना स्वास्थ्य चेकअप करा सकते हैं. यहां एक डॉक्टर की टीम भी मौजूद है, जो हेल्थ चेकअप के बाद काउंसलिंग करेगी और आगे जिस भी तरह से मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत होगी उसको लेकर लोगों की सहायता करेगी.

मुख्यमंत्री का उद्योगपतियों के साथ ऑक्सीजन और बिस्तरों की पूर्ति पर मंथन

सेंटरों पर कम लोगों की आमद

हालांकि अभी शुरुआती दौर में चुनिंदा लोग ही इन सेंटरों पर पहुंच रहे हैं. इसके लिए नगर निगम प्रचार-प्रसार भी कर रहा है और अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों तक यह जानकारी दी जा रही है कि अलग-अलग क्षेत्रों में कोविड सहायता केंद्र खोले गए हैं जहां पर लोग अपना प्राथमिक उपचार करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.