ETV Bharat / state

टाइगर्स का दीदार करने फिर हो जाएं तैयार, इस तारीख से खुल रहे मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स - Tiger Reserves Booking

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

मध्यप्रदेश के टाइगर लवर्स के लिए खुशखबरी है. मॉनसून के लंबे ब्रेक के बाद टाइगर रिजर्व्स फिर खुलने जा रहे हैं, जहां पर्यटक टाइगर्स का दीदार कर सकेंगे. मॉनसून सीजन के बाद अक्टूबर महीने से प्रदेश के सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के दरवाजे खुल जाएंगे, जिसके साथ ही कोर जोन की सफारी भी शुरू हो जाएगी.

TIGER RESERVES OPENING SOON MADHYA PRADESH
टाइगर्स का दीदार करने फिर हो जाएं तैयार (Etv Bharat)

भोपाल : 2 अक्टूबर से पर्यटक अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार कर सकेंगे. मॉनसून की वजह से तीन महीने तक देश के प्रमुख टाइगर रिजर्व व नेशनल पार्क की कोर जोन सफारी बंद कर दी जाती है. वहीं मॉनसून खत्म होते ही इसे फिर शुरू कर दिया जाता है. उधर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में भी जल्द ही चीता सफारी शुरू करन की तैयारी की जा रही है.

देश में सबसे ज्यादा टाइगर्स एमपी में

वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक, '' मध्यप्रदेश में देश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र मौजूद है. मध्यप्रदेश के 7 टाइगर रिजर्व्स में देश के सबसे ज्यादा 785 टाइगर मौजूद हैं. प्रदेश में बाघों की संख्या 526 से बढ़कर 785 से ज्यादा हो गई है. बांधवगढ़ में 165, कान्हा टाइगर रिजर्व में 129, पेंच टाइगर रिजर्व में 123, पन्ना टाइगर रिजर्व में 64, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 62 और संजय डुबरी नेशनल पार्क में 20 से ज्यादा टाइगर्स मौजूद हैं. मध्यप्रदेश में टाइगर रिजर्व के अलावा दो दर्जन से ज्यादा सेंचुरी भी मौजूद हैं. यही वजह है कि यहां बाघों का दीदार आसानी से हो जाता है.''

MP TIGER RESERVES booking
2 अक्टूबर से खुल रहे मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स (Etv Bharat)

लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

वाइल्ड प्रमुख कहते हैं कि मध्यप्रदेश में 2022-23 में 26 लाख 49 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने जंगल में घूमते बाघों का दीदार किया था. जबकि इसके पहले साल 2021-22 में पर्यटकों की संख्या 23.90 लाख थी. सबसे ज्यादा टाइगर वाला बांधवगढ़ पर्यटकों की भी पहली पसंद रहा है. यहां सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं. इसके अलावा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भी पर्यटकों की पसंद बना हुआ है. जल्द ही रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

Read more -

भारत के दिल में टाइगर 'राज', इस नेशनल पार्क में होते हैं बाघ के दीदार, 12 सालों में कुनबा दोगुना

कूनो में चीता सफारी शुरू करने की तैयारी

उधर कूनो नेशनल पार्क में चीता आए 2 साल का वक्त पूरा हो चुका है. हालांकि, आम पर्यटकों को अभी तक चीतों का दीदार नहीं हो पाया है. उधर पर्यटन विभाग के साथ मिलकर वन विभाग ने सीमित समय के लिए कूनो सफारी शुरू की थी. इसमें पीपीपी मोड के आधार पर पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराई गई थीं. वन विभाग कूनो में जल्द ही फिर सफारी शुरू करने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि इसमें पर्यटकों को चीतों के भी दीदार हो सकेंगे.

भोपाल : 2 अक्टूबर से पर्यटक अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार कर सकेंगे. मॉनसून की वजह से तीन महीने तक देश के प्रमुख टाइगर रिजर्व व नेशनल पार्क की कोर जोन सफारी बंद कर दी जाती है. वहीं मॉनसून खत्म होते ही इसे फिर शुरू कर दिया जाता है. उधर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में भी जल्द ही चीता सफारी शुरू करन की तैयारी की जा रही है.

देश में सबसे ज्यादा टाइगर्स एमपी में

वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक, '' मध्यप्रदेश में देश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र मौजूद है. मध्यप्रदेश के 7 टाइगर रिजर्व्स में देश के सबसे ज्यादा 785 टाइगर मौजूद हैं. प्रदेश में बाघों की संख्या 526 से बढ़कर 785 से ज्यादा हो गई है. बांधवगढ़ में 165, कान्हा टाइगर रिजर्व में 129, पेंच टाइगर रिजर्व में 123, पन्ना टाइगर रिजर्व में 64, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 62 और संजय डुबरी नेशनल पार्क में 20 से ज्यादा टाइगर्स मौजूद हैं. मध्यप्रदेश में टाइगर रिजर्व के अलावा दो दर्जन से ज्यादा सेंचुरी भी मौजूद हैं. यही वजह है कि यहां बाघों का दीदार आसानी से हो जाता है.''

MP TIGER RESERVES booking
2 अक्टूबर से खुल रहे मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स (Etv Bharat)

लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

वाइल्ड प्रमुख कहते हैं कि मध्यप्रदेश में 2022-23 में 26 लाख 49 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने जंगल में घूमते बाघों का दीदार किया था. जबकि इसके पहले साल 2021-22 में पर्यटकों की संख्या 23.90 लाख थी. सबसे ज्यादा टाइगर वाला बांधवगढ़ पर्यटकों की भी पहली पसंद रहा है. यहां सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं. इसके अलावा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भी पर्यटकों की पसंद बना हुआ है. जल्द ही रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

Read more -

भारत के दिल में टाइगर 'राज', इस नेशनल पार्क में होते हैं बाघ के दीदार, 12 सालों में कुनबा दोगुना

कूनो में चीता सफारी शुरू करने की तैयारी

उधर कूनो नेशनल पार्क में चीता आए 2 साल का वक्त पूरा हो चुका है. हालांकि, आम पर्यटकों को अभी तक चीतों का दीदार नहीं हो पाया है. उधर पर्यटन विभाग के साथ मिलकर वन विभाग ने सीमित समय के लिए कूनो सफारी शुरू की थी. इसमें पीपीपी मोड के आधार पर पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराई गई थीं. वन विभाग कूनो में जल्द ही फिर सफारी शुरू करने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि इसमें पर्यटकों को चीतों के भी दीदार हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.