भोपाल। देश भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में लॉकडाउन और कई एहतियात के बाद भी कई हिस्सों में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है, मध्यप्रदेश में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना संक्रमित 37 नए मरीज मिले हैं.
भोपाल में 37 नए मामले मिलने के बाद राजधानी भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 360 पहुंच गया है, जबकि 9 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं 37 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. भोपाल में कोरोना के कहर से पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी भी नहीं बच पाए हैं. बीते दिन भोपाल में जीएमसी की जूनियर डॉक्टर भी पॉजिटव मिली थी और कुछ पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव मिले थे.
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1846 पहुंच गई है, जबकि 92 मरीजों की मौत हो चुकी है और 210 मरीज रिकवर हो गए हैं.