भोपाल। देशभर में कोरोना के कहर को देखेत हुए लॉकडाउन कर दिया गया है इसी बीच देशभर में बाहर पढ़ने गए बच्चे वहीं फंसे हुए हैं जिन्हें वापस बुलाने के लिए सरकार ने कवायद शुरु की है और सभी बच्चों को वापस बुलाया जा रहा है. इसी बीच मध्यप्रदेश में फंसे जम्मू कश्मीर के 365 छात्रों को भोपाल से भेजा गया है, यह बच्चे मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में फंसे हुए थे. जिन्हें आज भोपाल से 18 बसों में रवाना किया गया है.
भोपाल के गांधीनगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल से 18 बसें आज जम्मू कश्मीर के लिए लिए रवाना की गई हैं. भोपाल के अलग-अलग महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सरकार से मांग की थी, की उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएं. जिसके बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर इन छात्रों को जम्मू-कश्मीर पहुंचाने की मांग की थी.
दिग्विजय सिंह की चिट्ठी लिखने के बाद सरकार ने इन छात्रों को जम्मू कश्मीर पहुंचाने की प्रक्रिया चालू की. जिसके बाद 365 छात्रों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया, सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की गई और इन्हें बस से रवाना किया गया.
इन सभी कश्मीरी छात्रों को भोपाल के सागर पब्लिक स्कूल में एकत्रित किया गया, जिन छात्रों ने जम्मू-कश्मीर वापसी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था उन सभी की वापसी बसों के जरिए कराई गई. हालांकि इससे पहले खबर थी पूरे प्रदेश में फंसे करीब 600 से ज्यादा कश्मीरी छात्रों को ट्रेन के जरिए वापस भेजा जाएगा, लेकिन बाद में सरकार ने इन्हें बसों से भेजने का फैसला किया. यह सभी छात्र राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय और दूसरे शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह छात्र यंही फंसे रह गए थे.
यह सभी छात्र लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की मांगी कर रहे थे. छात्रों ने ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सरकार से मदद मांगी थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया था. वहीं इसके बाद इन छात्रों को ईद से पहले इनके घर भेज दिया गया है.