भोपाल। मशहूर शायर मंजर भोपाली को 'बिजली का झटका' लगा हैं. बिजली विभाग ने उन्हें 36 लाख 86 हजार 660 रुपए का बिल भेजा हैं. इस बिल को देखकर शायर ने शिवराज सरकार पर तंज कसा हैं.
बिजली के बढ़े बिलों को लेकर ऊर्जा मंत्री के आवास पर पहुंचे पीसी शर्मा
शायर ने किया ट्वीट
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना काल में ऐसा मजाक शायर के लिए ठीक नहीं. लॉकडाउन और कोरोना की वजह से शायर के कलम की स्याही तक सूख गई. यह बिल रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का खुला दावतनामा हैं.