हैदराबाद। देश भर में कोरोना (New Corona Case) के नए मामलों में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना के 34,403 नए केस सामने आए हैं, जो बीते दिन के कोरोना मामलों से 12.5 फीसदी अधिक यानी 4000 ज्यादा हैं. हालांकि शुक्रवार को हुई मौतें गुरुवार से कम हैं. आज 320 लोगों की संक्रमण (Corona Infection) से मौत हो गई. वहीं 37,950 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
केरल में मिले 22,182 कोरोना केस
कोरोना की थर्ड वेव की आशंकाओं के बीच सबसे ज्यादा मामले दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों से आ रहे हैं. शुक्रवार को अकेले केरल से 22,182 नए कोरोना केस सामने आए हैं. केरल में कोरोना की बहुत ही भयावह स्थिति बनती जा रही है. यहां आज कोरोना से 178 लोगों ने दम तोड़ दिया. वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.02% हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.25% है जो कि पिछले 18 दिनों से 3% से कम है.
PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महा अभियान, रिकॉर्ड की राह पर एमपी
हालांकि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं सरकार लगातार वैक्सीनेशन अभियान चला रही है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं. मध्यप्रदेश में सुबह 11 बजे तक 3 लाख 4 हजार 827 नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है.