भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 3,398 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,10,249 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,055 हो गया है. आज 2,064 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,83,540 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 22,654 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में सोमवार को 788 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 73,224 हो गई है. इंदौर में सोमवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 974 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को 405 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 66,661 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5,589 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में सोमवार को 549 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 54,055 हो गई है. सोमवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 638 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 532 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 48,922 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,495 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
MP में मिले रिकॉर्ड 2777 कोरोना मरीज, कई शहरों में लॉकडाउन भी बेअसर
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में सोमवार को 236 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 20,025 हो गई है. सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में सोमवार तक कुल 273 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 155 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 18,233 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,519 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में सोमवार को 146 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18,143 हो गई है. ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीज की कोई मौत नहीं हुई है, ग्वालियर में सोमवार तक कुल 238 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 63 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 17004 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 901 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.