भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 4,882 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,27,220 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 23 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,136 हो गया है. आज 2,433 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,92,598 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 30,486 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में शुक्रवार को 887 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 76,680 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 989 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शुक्रवार को 525 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 68,770 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 6,921 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 686 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 56,598 हो गई है. शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 644 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 513 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 50,943 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5,011 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में शुक्रवार को 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 21,175 हो गई है. शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में शुक्रवार तक कुल 278 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 151 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 18,882 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,015 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
24 घंटे में 27 कोरोना संक्रमितों की मौत, 4324 नए मामले
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में शुक्रवार को 298 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 19,007 हो गई है. ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, ग्वालियर में शुक्रवार तक कुल 242 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 45 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 17,245 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1520 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.