भोपाल। देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में दिन-रात तैनात पुलिसकर्मी लोगों को संक्रमण से बचाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में वे खुद भी कहीं न कहीं लाख एहतियात बरतने के बावजूद कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. राजधानी भोपाल में भी अब तक तीन सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
अब तक जिले में 323 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
राजधानी भोपाल में अबतक 323 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जाए चुके हैं. जिनमें से CID में पदस्थ DSP और शाहजनांबाद थाने में पदस्थ ASI की कोरोना की चपेट में आने के कारण मौत हो चुकी है. वहीं 270 जवान कोरोना से जंग जीतकर फिर से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. फिलहाल 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज जारी है.
क्यों हैं पुलिसकर्मियों को कोरोना का ज्यादा खतरा
कोरोना का खतरा पुलिसकर्मियों को इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि वो ड्यूटी के दौरान फील्ड पर तैनात रहते हैं, जहां लोगों के सीधे संपर्क में आ जाते हैं. कई बार ऐसे हालात भी बनते हैं कि गाइडलाइन का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में 25 रुपए का ये पौधा है बड़ा 'असरदार', इम्यूनिटी बूस्टिंग में है काफी मददगार
गाइडलाइन का करना होगा सख्ती से पालन
अभी तक कोरोना की कोई दवाई नहीं बनी है. ऐसे में रिटायर्ड अधिकारियों का मानना है कि गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा और इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाकर ही कोरोना के खतरे को कम किया जा सकता है, क्योंकि पुलिस की ड्यूटी में संक्रमण का खतरा ज्यादा है.