भोपाल। राजधानी भोपाल में आज कोरोना वायरस के 32 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 1300 के पार पहुंच गया हैं. संक्रमितों में राजभवन परिसर में रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
हालांकि युवक को यह संक्रमण कैसे हुआ इस बात का पता अभी तक नहीं मिल पाया है. युवक के पिता राजभवन में ही श्रमिक का काम करते हैं, एहतियात के तौर पर युवक के परिवार और उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इसके साथ ही आर्मी के ईएमई सेंटर से भी एक महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आज मिले सैंपल्स में से 32 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. सभी को कोविड-19 के चिन्हाकित अस्पतालों में भर्ती किया गया है. इनके घर को एपिक सेंटर घोषित कर 1 किलोमीटर को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है.
सोमवार को शहर के बुधवारा कोतवाली,ऐशबाग,जहांगीराबाद,करोंद, गोविंदपुरा,जाटखेड़ी से संक्रमित मिले हैं. आंकड़ों की बात करें तो अब तक 1302 कोरोना वायरस के संक्रमित शहर में मिले हैं, जिनमें से 48 की मौत दर्ज की गई है. वहीं 840 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
इसके साथ ही चिरायु अस्पताल से 20 मरीजों और शासकीय होम्योपैथी अस्पताल से 6 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज होने वालों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं.