भोपाल। शहर के छोटे तालाब में भारतीय कयाकिंग केनोइंग संघ और मध्यप्रदेश कयाकिंग केनोइंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में चल रही 30वीं राष्ट्रीय जूनियर/सब जूनियर प्रतियोगिता में कयाकिंग और केनोइंग दोनों ही रेसे के इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश ओवरऑल चैंपियन बना.
एमपी का दबदबा कायम
प्रतियोगिता के आखिरी दिन आज अलग-अलग रेस हुई, जिसमें मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा इस चैंपियनशिप में बनाए रखा और ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम की. जूनियर बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश विजेता और केरल उपविजेता रहा. इसी तरह जूनियर बालक वर्ग में भी मध्य प्रदेश ने पहला नंबर हासिल किया और उड़ीसा की टीम दूसरे नंबर पर रही. सब जूनियर बालिका वर्ग में केरल की टीम पहले और मध्य प्रदेश की टीम दूसरे नंबर पर रही. वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में उत्तराखंड विजेता और उड़ीसा की टीम उप विजेता बनी.
बता दें कि भोपाल के छोटे तालाब में 27 दिसंबर से ये चार दिवसीय प्रतियोगिता शुरू हुई थी, जिसमें देश भर के 24 राज्य और इकाइयों के 483 खिलाड़ियों और 30 तकनीकी अधिकारियों ने प्रतिभागिता की थी.