ETV Bharat / state

भोपालः 30 कोरोना मरीजों की घर वापसी, 193 की रिपोर्ट निगेटिव - चिरायु अस्पताल

राजधानी भोपाल में शनिवार को 30 कोरोना प्रभावित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. जहां 193 लोगों की कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

30 corona patients returned home after getting healthy
भोपाल में 30 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 1:50 PM IST

भोपाल। प्रदेश में अब कोरोना वयरस को लेकर लोग जागरूक होने लगे हैं, आम नागरिक भी अब सरकारी गाइडलाइन का पालन कर रही है. जहां लोग खुद आगे आकर अपना मेडिकल टेस्ट करवा रहे हैं, ताकि संक्रमण की वजह से अन्य लोग बीमार न हो जाएं और कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके. राजधानी में 30 कोरोना प्रभावित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जबकि शनिवार को 193 कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, स्वस्थ होकर लौटे 30 कोरोना मरीजों में से 28 मरीज चिरायु अस्पताल से और 2 मरीज बंसल अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

भोपाल में 30 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिरायु अस्पताल के संचालक डॉक्टर अजय गोयनका से कहा है कि आपने डेडिकेटेड अस्पताल बनाकर वहां मरीजों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई है, गोयनका ने बताया कि अस्पताल में कुल 215 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 214 की हालत अच्छी है और वे सभी जल्द डिस्चार्ज हो जाएंगे. सीएम ने चिरायु अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे 28 मरीजों में से 6 मरीजों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने इन मरीजों से कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि उन्हें कोरोना को हराने में सफलता मिली है. सीएम ने कहा कि 'मैं आप सभी के साहस को प्रणाम करता हूं, आप सभी के सहयोग से हम प्रदेश में कोरोना को जल्द ही पूरी तरह परास्त कर देंगे'.

कोरोना को हराने वाले नरेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि यदि हम सकारात्मकता और हिम्मत रखें तो कोरोना से जरूर जंग जीत जाएंगे. डॉ. रूबी खान ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. ये बीमारी ठीक हो जाती है, इसमें कोई दिक्कत नहीं होती. स्वस्थ हुए मरीज सौरभ पुरोहित ने कहा कि अस्पताल में उन्हें हर तरह की सुविधा मिली. इससे वे जल्द ही इस बीमारी से लड़कर एकदम ठीक हो गए हैं. डॉ. रंजना गुप्ता ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिये की गई व्यवस्थाओं के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपकी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. डॉक्टर्स और पूरे स्टाफ ने बहुत सहयोग किया.

वहीं स्वस्थ हुए मरीज डॉ. हिमांशु ने सीएम से बात करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी. स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हिमांशु जायसवार का कहना है कि जिस समय वे कोरोना पॉजिटिव हुए थे, उस समय वे काफी तनाव में आ गए थे, लेकिन जिस तरह का उपचार उन्हें अस्पताल में मिला, उसकी वजह से 100% नहीं बल्कि 200% ऊर्जा के साथ उनकी घर वापसी हो रही है.

भोपाल। प्रदेश में अब कोरोना वयरस को लेकर लोग जागरूक होने लगे हैं, आम नागरिक भी अब सरकारी गाइडलाइन का पालन कर रही है. जहां लोग खुद आगे आकर अपना मेडिकल टेस्ट करवा रहे हैं, ताकि संक्रमण की वजह से अन्य लोग बीमार न हो जाएं और कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके. राजधानी में 30 कोरोना प्रभावित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जबकि शनिवार को 193 कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, स्वस्थ होकर लौटे 30 कोरोना मरीजों में से 28 मरीज चिरायु अस्पताल से और 2 मरीज बंसल अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

भोपाल में 30 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिरायु अस्पताल के संचालक डॉक्टर अजय गोयनका से कहा है कि आपने डेडिकेटेड अस्पताल बनाकर वहां मरीजों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई है, गोयनका ने बताया कि अस्पताल में कुल 215 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 214 की हालत अच्छी है और वे सभी जल्द डिस्चार्ज हो जाएंगे. सीएम ने चिरायु अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे 28 मरीजों में से 6 मरीजों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने इन मरीजों से कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि उन्हें कोरोना को हराने में सफलता मिली है. सीएम ने कहा कि 'मैं आप सभी के साहस को प्रणाम करता हूं, आप सभी के सहयोग से हम प्रदेश में कोरोना को जल्द ही पूरी तरह परास्त कर देंगे'.

कोरोना को हराने वाले नरेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि यदि हम सकारात्मकता और हिम्मत रखें तो कोरोना से जरूर जंग जीत जाएंगे. डॉ. रूबी खान ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. ये बीमारी ठीक हो जाती है, इसमें कोई दिक्कत नहीं होती. स्वस्थ हुए मरीज सौरभ पुरोहित ने कहा कि अस्पताल में उन्हें हर तरह की सुविधा मिली. इससे वे जल्द ही इस बीमारी से लड़कर एकदम ठीक हो गए हैं. डॉ. रंजना गुप्ता ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिये की गई व्यवस्थाओं के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपकी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. डॉक्टर्स और पूरे स्टाफ ने बहुत सहयोग किया.

वहीं स्वस्थ हुए मरीज डॉ. हिमांशु ने सीएम से बात करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी. स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हिमांशु जायसवार का कहना है कि जिस समय वे कोरोना पॉजिटिव हुए थे, उस समय वे काफी तनाव में आ गए थे, लेकिन जिस तरह का उपचार उन्हें अस्पताल में मिला, उसकी वजह से 100% नहीं बल्कि 200% ऊर्जा के साथ उनकी घर वापसी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.