ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में तीन लोगों की मौत - Bhopal Corona News

भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट में लिए गए 50 लोगों के सैंप्लस में से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

Bhopal
Bhopal
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 12:12 PM IST

भोपाल| शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. हर दिन तेजी से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. प्रशासन के द्वारा किए जा रहे संक्रमण और रोकथाम के कार्य भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से कई नए क्षेत्रों में अपने पैर पसार चुका है. शहर में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लोगों की मौत भी हो गई है.

शहर में भले ही 23 जुलाई से संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया हो. लेकिन जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सरकार के द्वारा टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए गुरुवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट भी शुरू कर दिए गए हैं, इसके ट्रायल में गुरुवार को कुल 50 सैंपल लिए गए हैं और इन 50 सैंपल की रिपोर्ट मात्र 30 मिनट में भी मिल गई है.

ट्रायल के तहत 10 अस्पतालों और 5 एसडीएम कार्यालयों में करीब 300 के सैंपल चिंहित किए गए हैं. इनमें से 50 सैंपल मौके पर ही लिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट काफी कम समय में मरीजों को मिल गई. गुरुवार को लिए गए 50 सैंपल में से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 40 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं.

बैरागढ़ सर्किल में होटल वुड विला में क्वॉरेंटाइन लोगों का भी टेस्ट लिया गया है, इसमें से 7 लोगों के सैंपल लिए गए. जिसमें से तीन लोग पॉजिटिव और चार लोग नेगेटिव पाए गए हैं. इसके बाद मालवीय नगर में भी 10 लोगों के सैंपल प्रमुख सचिव फ़ैज़ अहमद किदवई की उपस्थिति में लिए गए हैं. जिसमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है शेष 9 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बता दें, टेस्ट के लिए गैस राहत अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, कमला नेहरू अस्पताल, खान शाकिर अली अस्पताल, मास्टर लाल सिंह अस्पताल, रसूल अहमद सिद्दीकी मेडिसिन सेंटर एवं स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल सिविल हॉस्पिटल बैरागढ़, सीएचसी बैरसिया, सीएचसी कोलार, सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा, यूपीएचसी गुलाबी नगर को चिन्हित किया गया है.

रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग को फिलहाल 1008 किट मिल चुकी हैं. इसके अलावा कुछ दिनों में ही 10 हजार किट और मिल जाएंगी. इस किट की रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि भोपाल में कम्युनिटी स्प्रेड (सामुदायिक संक्रमण) है या नहीं.

शहर के एम्स और हमीदिया अस्पताल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 3 लोगों की मौत हुई है. एम्स में दो और हमीदिया अस्पताल में एक व्यक्ति की मृत्यु देर रात हो गई है. शहर में अब तक कोरोना संक्रमण से 169 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

भोपाल| शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. हर दिन तेजी से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. प्रशासन के द्वारा किए जा रहे संक्रमण और रोकथाम के कार्य भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से कई नए क्षेत्रों में अपने पैर पसार चुका है. शहर में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लोगों की मौत भी हो गई है.

शहर में भले ही 23 जुलाई से संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया हो. लेकिन जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सरकार के द्वारा टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए गुरुवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट भी शुरू कर दिए गए हैं, इसके ट्रायल में गुरुवार को कुल 50 सैंपल लिए गए हैं और इन 50 सैंपल की रिपोर्ट मात्र 30 मिनट में भी मिल गई है.

ट्रायल के तहत 10 अस्पतालों और 5 एसडीएम कार्यालयों में करीब 300 के सैंपल चिंहित किए गए हैं. इनमें से 50 सैंपल मौके पर ही लिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट काफी कम समय में मरीजों को मिल गई. गुरुवार को लिए गए 50 सैंपल में से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 40 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं.

बैरागढ़ सर्किल में होटल वुड विला में क्वॉरेंटाइन लोगों का भी टेस्ट लिया गया है, इसमें से 7 लोगों के सैंपल लिए गए. जिसमें से तीन लोग पॉजिटिव और चार लोग नेगेटिव पाए गए हैं. इसके बाद मालवीय नगर में भी 10 लोगों के सैंपल प्रमुख सचिव फ़ैज़ अहमद किदवई की उपस्थिति में लिए गए हैं. जिसमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है शेष 9 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बता दें, टेस्ट के लिए गैस राहत अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, कमला नेहरू अस्पताल, खान शाकिर अली अस्पताल, मास्टर लाल सिंह अस्पताल, रसूल अहमद सिद्दीकी मेडिसिन सेंटर एवं स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल सिविल हॉस्पिटल बैरागढ़, सीएचसी बैरसिया, सीएचसी कोलार, सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा, यूपीएचसी गुलाबी नगर को चिन्हित किया गया है.

रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग को फिलहाल 1008 किट मिल चुकी हैं. इसके अलावा कुछ दिनों में ही 10 हजार किट और मिल जाएंगी. इस किट की रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि भोपाल में कम्युनिटी स्प्रेड (सामुदायिक संक्रमण) है या नहीं.

शहर के एम्स और हमीदिया अस्पताल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 3 लोगों की मौत हुई है. एम्स में दो और हमीदिया अस्पताल में एक व्यक्ति की मृत्यु देर रात हो गई है. शहर में अब तक कोरोना संक्रमण से 169 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.