भोपाल। 1 जुलाई यानी आज से मध्यप्रदेश में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. जिनका पालन आम जनता को करना होगा. ये तीन बदलाव प्रॉपर्टी, रेलवे और हेलमेट से जुड़े हुए हैं. पहली खबर कलेक्टर गाइडलाइन से जुड़ी हुई है. प्रॉपर्टी की कीमतें 20 फीसदी कम हो गई हैं. अगर अब प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने जाएंगे तो 20 फीसदी कम पैसे देने होंगे.
इससे पहले रियल स्टेट क्षेत्र में निराशा छाई हुई थी, जिसमें बूम लाने के लिये सरकार ने ये फैसला लिया है. वहीं रेलवे ने अपना नया शेड्यूल जारी किया है, जिसमें भोपाल से गुजरने वाली तकरीबन 20 ट्रेनों के नाम और टाइम चेंज किया गया है. भोपाल से हबीबगंज से गुजरने वाली ट्रेनों 9 ट्रेनों का समय और दो ट्रेनों के स्टॉपेज और 9 ट्रेनों की रफ्तार में बदलाव किया गया है.
अब भोपाल आने वाली ट्रेनें यहां से जाने वाली ट्रेनों के सफर में 5 मिनट से डेढ़ मिनट का कम समय लगेगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश में टू व्हीलर खरीदने वालों ग्राहकों को अब दो हेलमेट भी खरीदने होंगे. डीलर से ही हेलमेट लेना होगा. अब गाड़ी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ हेलमेट खरीदने की रसीद का नंबर भरना अनिवार्य होगा. साथ ही हेलमेट खरीदने वाली रसीद भी लगाना होगी.