भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोपाल में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. तीनों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान एम्स में सुबह एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई और देर रात दो अन्य मरीजों की भी मौत हो गई है.
पढ़ें : MP में अब तक 40,734 कोरोना संक्रमित, 1033 मरीजों की मौत
मंगलवार को शहर में कुल 2 हजार 866 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से एक सौ सात संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा 2 हजार 748 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हजार 961 पर पहुंच गई है. वहीं शहर में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 232 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं मंगलवार को कुल 145 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. अब तक भोपाल में कुल 6 हजार 72 लोग अस्पतालों से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से शहर के ऐसे क्षेत्र भी अब संक्रमित हो गए हैं, जो अब तक सुरक्षित माने जा रहे थे. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से मौतों का ग्राफ भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. जिसकी वजह से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है.
शहर में बढ़ते संक्रमण का मुख्य कारण लोगों के द्वारा की जा रही लापरवाही भी है. क्योंकि सरकार और प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान चौराहों पर भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई तरह के नवाचार किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग ना तो फेस मास्क का उपयोग कर रहे हैं और ना ही दुकानों और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से लोगों के घर तक पहुंच रहा है और कई संक्रमित मरीजों के पूरे परिवार की संक्रमण का शिकार हो रहे हैं .