ETV Bharat / state

भोपाल में मिले 291 नए कोरोना मरीज, PHE मंत्री ऐदल सिंह कंसाना भी संक्रमित

भोपाल में आज 291 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद भोपाल में संक्रमितों की संख्या 14 हजार 406‬ हो गई. अभी तक जिले में 344 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐदल सिंह कंसाना भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 1:43 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. आज भोपाल में 291 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद भोपाल में संक्रमितों की संख्या 14 हजार 406‬ हो गई है. भोपाल में अब तक 12 हजार 67 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 704 है.

मंत्री ऐदल सिंह कंसाना भी पॉजिटिव

प्रदेश सरकार में मंत्री ऐदल सिंह कंसाना भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव आने के बाद ऐदल सिंह कंसाना भोपाल स्थित अपने में ही क्वारंटीन हैं. मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों अपने संपर्क में आए लोग कोरोना का टेस्ट जरुर करा ले. इसके अलावा सीएम हाउस से भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं राजभवन से एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जबकि विधानसभा से भी तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें : कोरोना संक्रमित हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, ट्वीट कर दी जानकारी

इसके अलावा 74 बंगला, एमएलए रेस्ट हाउस, हनुमानगंज थाना, आरपीएफ थाना, थाना बागसेवनिया, 23वीं बटालियन, पुलिस चौकी जगदीशपुर, न्यू मार्केट, अरेरा कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों से संक्रमित मिले हैं. वहीं जीएमसी से 5, भोपाल एम्स से एक और जेपी अस्पताल से एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

बता दें कि राजधानी भोपाल में गुरूवार को 213 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 14 हजार 115 हो गई थी. गुरूवार को 5 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि राजधानी में गुरूवार को 255 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे थे. अब तक भोपाल में 344 मरीजों की मौत हो चुकी है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. आज भोपाल में 291 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद भोपाल में संक्रमितों की संख्या 14 हजार 406‬ हो गई है. भोपाल में अब तक 12 हजार 67 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 704 है.

मंत्री ऐदल सिंह कंसाना भी पॉजिटिव

प्रदेश सरकार में मंत्री ऐदल सिंह कंसाना भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव आने के बाद ऐदल सिंह कंसाना भोपाल स्थित अपने में ही क्वारंटीन हैं. मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों अपने संपर्क में आए लोग कोरोना का टेस्ट जरुर करा ले. इसके अलावा सीएम हाउस से भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं राजभवन से एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जबकि विधानसभा से भी तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें : कोरोना संक्रमित हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, ट्वीट कर दी जानकारी

इसके अलावा 74 बंगला, एमएलए रेस्ट हाउस, हनुमानगंज थाना, आरपीएफ थाना, थाना बागसेवनिया, 23वीं बटालियन, पुलिस चौकी जगदीशपुर, न्यू मार्केट, अरेरा कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों से संक्रमित मिले हैं. वहीं जीएमसी से 5, भोपाल एम्स से एक और जेपी अस्पताल से एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

बता दें कि राजधानी भोपाल में गुरूवार को 213 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 14 हजार 115 हो गई थी. गुरूवार को 5 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि राजधानी में गुरूवार को 255 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे थे. अब तक भोपाल में 344 मरीजों की मौत हो चुकी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.