भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. शहर में न केवल नौजवान बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी लगातार ठीक हो रहे हैं, जोकि शहर के लिए राहतभरी खबर है. आज भी 27 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.
चिरायु अस्पताल से आज करीब 27 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया और सभी को जरूरी हिदायतें देकर घर भेजा गया, ये सभी लोग 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन में ही रहेंगे, जबकि आज डिस्चार्ज होने वालों में कई बुजुर्ग भी शामिल हैं और इनमें 64 से 80 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं. इन बुजुर्गों का ठीक होना ये संदेश देता है कि कोरोना वायरस से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है, सही समय पर इलाज मिलने और एडवाइजरी का पूरा पालन करने पर इस बीमारी से जीता जा सकता है.
साथ ही 10 साल के दो बच्चे भी कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर घर लौटे हैं, इन सभी का हौसला ये बताता है कि कोरोना वायरस से जीता जा सकता है. आंकड़ों की बात करें तो राजधानी भोपाल में अब तक कुल 981 में से 639 व्यक्ति पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं और इनका रिकवरी रेट भी बहुत अच्छा है.