ETV Bharat / state

भोपाल में मिले 253 नए कोरोना संक्रमित मरीज, CM ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश - भोपाल कोरोना मरीज संख्या

भोपाल में 253 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बता दें कोरोना के कुल मामले एक्टिव मामले और मृतकों की संख्या के मामले में भोपाल इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर है.

corona
कोरोना
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 1:32 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के चारो बड़े शहरों में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में लगातार 200 से ज्यादा मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. भोपाल में आज 253 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे पहले सबसे ज्यादा एक ही दिन में 256 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. कोरोना के कुल मामले, एक्टिव मामले और मृतकों की संख्या के मामले में भोपाल इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर है.

मध्यप्रदेश में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 14 हजार से ज्यादा है. मध्यप्रदेश में इन दिनों करीब 1500 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों के मामले में मध्य प्रदेश देश में 17वें स्थान पर आ गया है.

MP के कुल 52 जिलों में से इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में संक्रमण अपेक्षा से ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने इन जिलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और जिला प्रशासन को दिए हैं.

ये भी पढे़ं- ग्वालियर बन रहा कोरोना का हॉटस्पॉट, एक दिन में सबसे ज्यादा 284 नए मरीज आए सामने

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति आम जनता में रोग प्रतिरोधक क्षमता जांचने के लिए भोपाल में जल्द एंटीबॉडी सीरो सर्वे शुरू होगा. सर्वे के लिए 60 दल बनाए गए हैं. कुल 7500 लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. सर्वे में लगाई जाने वाली हर हेल्थ टीम के साथ नगर निगम का एक वार्ड प्रभारी, एक पुलिस जवान, एक टेक्नीशियन और एक हेल्पर रहेगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश के चारो बड़े शहरों में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में लगातार 200 से ज्यादा मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. भोपाल में आज 253 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे पहले सबसे ज्यादा एक ही दिन में 256 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. कोरोना के कुल मामले, एक्टिव मामले और मृतकों की संख्या के मामले में भोपाल इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर है.

मध्यप्रदेश में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 14 हजार से ज्यादा है. मध्यप्रदेश में इन दिनों करीब 1500 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों के मामले में मध्य प्रदेश देश में 17वें स्थान पर आ गया है.

MP के कुल 52 जिलों में से इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में संक्रमण अपेक्षा से ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने इन जिलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और जिला प्रशासन को दिए हैं.

ये भी पढे़ं- ग्वालियर बन रहा कोरोना का हॉटस्पॉट, एक दिन में सबसे ज्यादा 284 नए मरीज आए सामने

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति आम जनता में रोग प्रतिरोधक क्षमता जांचने के लिए भोपाल में जल्द एंटीबॉडी सीरो सर्वे शुरू होगा. सर्वे के लिए 60 दल बनाए गए हैं. कुल 7500 लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. सर्वे में लगाई जाने वाली हर हेल्थ टीम के साथ नगर निगम का एक वार्ड प्रभारी, एक पुलिस जवान, एक टेक्नीशियन और एक हेल्पर रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.