ETV Bharat / state

भोपाल में फंसे जम्मू कश्मीर के 250 छात्र लगा रहे घर जाने की गुहार - भोपाल न्यूज

भोपाल में 250 कश्मीरी छात्र लॉकडाउन में फंसे हैं, जो अब घर जाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

250 students from Kashmir stranded in bhopal
भोपाल में फंसे कश्मीरी छात्र
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 9:52 AM IST

भोपाल। लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश में फंसे जम्मू कश्मीर के 250 छात्र घर जाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. रमजान के पाक महीने में इन छात्रों को घर जाने की चिंता सताने लगी है. भोपाल में 250 कश्मीरी छात्र लॉकडाउन में फंसे हुए हैं, जो अब घर जाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

भोपाल में फंसे कश्मीरी छात्र

इन छात्रों ने फेसबुक-टि्वटर के जरिए सरकार से मांग की है कि उन्हें घर पहुंचाया जाए. इन छात्रों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. देश में टोटल लॉकडाउन होने की वजह से कई लोग अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. भोपाल में पढ़ने वाले जम्मू कश्मीर के 250 छात्र लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं. इन छात्रों को अब घर जाने की चिंता सताने लगी है. लॉकडाउन आगे कब तक रहेगा, इसकी कोई समय निर्धारित नहीं है.

ऐसे में ये छात्र घर जाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सरकार से गुहार कर रहे हैं कि उन्हें रमजान के इस पाक माह में उनके घर पहुंचा दिया जाए. छात्रों का कहना है कि यहां टेंप्रेचर बहुत ज्यादा है. यहां की गर्मी हम स्टूडेंट्स सहन नहीं कर पा रहे हैं और लॉकडाउन के कारण हम बाहर भी नहीं निकल सकते. ऐसे में खाने-पीने की समस्याएं आ रही हैं.

छात्रों का कहना है कि हम दिन भर रोजा रखते हैं, उसके बाद रात में खाने के लिए कुछ नहीं होता. ऐसे में कई छात्र बीमार भी हो चुके हैं. जिसमें कई छात्राएं भी हैं. छात्रों ने ट्वीट कर कहा है कि जिस तरह कोटा राजस्थान से मध्यप्रदेश के बच्चों को उनके शहर लाया गया है. उसी तरह जम्मू-कश्मीर के बच्चों को उनके शहर भेजा जाए.

भोपाल। लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश में फंसे जम्मू कश्मीर के 250 छात्र घर जाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. रमजान के पाक महीने में इन छात्रों को घर जाने की चिंता सताने लगी है. भोपाल में 250 कश्मीरी छात्र लॉकडाउन में फंसे हुए हैं, जो अब घर जाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

भोपाल में फंसे कश्मीरी छात्र

इन छात्रों ने फेसबुक-टि्वटर के जरिए सरकार से मांग की है कि उन्हें घर पहुंचाया जाए. इन छात्रों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. देश में टोटल लॉकडाउन होने की वजह से कई लोग अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. भोपाल में पढ़ने वाले जम्मू कश्मीर के 250 छात्र लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं. इन छात्रों को अब घर जाने की चिंता सताने लगी है. लॉकडाउन आगे कब तक रहेगा, इसकी कोई समय निर्धारित नहीं है.

ऐसे में ये छात्र घर जाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सरकार से गुहार कर रहे हैं कि उन्हें रमजान के इस पाक माह में उनके घर पहुंचा दिया जाए. छात्रों का कहना है कि यहां टेंप्रेचर बहुत ज्यादा है. यहां की गर्मी हम स्टूडेंट्स सहन नहीं कर पा रहे हैं और लॉकडाउन के कारण हम बाहर भी नहीं निकल सकते. ऐसे में खाने-पीने की समस्याएं आ रही हैं.

छात्रों का कहना है कि हम दिन भर रोजा रखते हैं, उसके बाद रात में खाने के लिए कुछ नहीं होता. ऐसे में कई छात्र बीमार भी हो चुके हैं. जिसमें कई छात्राएं भी हैं. छात्रों ने ट्वीट कर कहा है कि जिस तरह कोटा राजस्थान से मध्यप्रदेश के बच्चों को उनके शहर लाया गया है. उसी तरह जम्मू-कश्मीर के बच्चों को उनके शहर भेजा जाए.

Last Updated : Apr 26, 2020, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.