भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 614 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,47436 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,691 हो गया है. आज 809 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 235421 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8324 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में शुक्रवार को 148 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 56254 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 902 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में शुक्रवार को 214 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 52,857 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2495 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 168 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 40566 हो गई है. शुक्रवार को 1 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 588 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 191 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 37,954 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2024 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.