भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरूवार को 774 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,46822 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,682 हो गया है. आज 750 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 234612 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8528 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में गुरूवार को 190 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 56106 हो गई है. इंदौर में गुरूवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 900 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में गुरूवार को 146 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 52,643 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2563 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में गुरूवार को 213 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 40398 हो गई है. गुरूवार को 1 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में गुरूवार तक कुल 587 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरूवार को कुल 173 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 37,763 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2048 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.