भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 730 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,46048 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,670 हो गया है. आज 633 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 233862 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8516 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में बुधवार को 191 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55916 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 895 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में बुधवार को 121 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 52,497 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2524 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में बुधवार को 151 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 40185 हो गई है. बुधवार को 1 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 586 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 133 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 37,590 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2009 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.