भोपाल। मध्यप्रदेश में नए साल के पहले दिन सोमवार को 621 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,44647 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,648 हो गया है. आज 857 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 232390 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8609 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में सोमवार को 107 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55582 हो गई है. इंदौर में सोमवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 584 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में सोमवार को 332 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 52,197 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2498 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में सोमवार को 175 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 39,903 हो गई है. सोमवार को 1 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 584 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 123 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 37,319 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2000 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.