भोपाल। मध्य प्रदेश में मंगलवार को 1,005 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,33,324 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है, इस प्रकार मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,502 हो गया है. जबकि आज 1,053 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,18,828 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 10,994 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 347 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 52,296 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि अब तक जिले में 844 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में मंगलवार को 328 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 47,359 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. तो वहीं 4,093 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 121 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 37,618 हो गई है. मंगलवार को 2 मरीज की मौत हुई है. राजधानी में मंगलवार तक कुल 559 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 328 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 34,954 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,105 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.