भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रशासन के मुताबिक, लोग सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है, इसलिए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
सरकार के द्वारा भले ही बाजारों का समय बदल दिया गया हो, लेकिन लोग अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से संक्रमण लोगों को अपना शिकार बना रहा है. राजधानी में रोजना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रशासन के द्वारा व्यापारियों और आम लोगों से भी बार-बार अपील की जा रही है, कि घर से अनावश्यक रूप से न निकले, अगर जरूरी काम है, तभी घर से बाहर निकलें, लेकिन इस दौरान अपने फेस पर मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हर हाल में किया जाए, ताकि बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके, लेकिन लोग अभी भी सजग नहीं हो रहे हैं
विभिन्न लैब के द्वारा की जा रही जांच रिपोर्ट देर रात जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि शहर में 232 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, तो वहीं कुल 2,222 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 22,187 पर पहुंच गई है. इसके अलावा तीन संक्रमित मरीजों की पिछले 24 घंटे के दौरान मौत हो गई है. इस तरह से राजधानी में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 444 पर पहुंच गया है. वहीं देर शाम कोरोना संक्रमण को मात देकर कुल 226 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. इस तरह से अब तक कुल 19,568 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, वर्तमान में राजधानी में कुल 1,927 एक्टिव केस हैं.