भोपाल। भोपाल में कोरोना वायरस से आज कुल 23 मरीज आज पूरी तरह ठीक हो गए. एम्स से आज 4 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह सभी मरीज एम्स में कार्यरत थे. जिन्हें यहीं से संक्रमण हुआ था. डिस्चार्ज होने वालों में तीन नर्सिंग अधिकारी एक सुरक्षाकर्मी और एक सफाई कर्मी शामिल हैं.
इनमें से एक नर्सिंग अधिकारी को डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके साथ ही चिरायु अस्पताल से भी 19 मरीज भी डिस्चार्ज कर दिए गए है. सभी को फिलहाल 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.
भोपाल में अब तक कुल 136 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वहीं अब तक 258 संक्रमित मरीज इलाजरत हैं और 11 की अब तक मौत हो चुकी है.