ETV Bharat / state

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में 22 नई नगर परिषदों का किया गठन - 22 city councils in Madhya Pradesh

शिवराज सरकार ने प्रदेश में 22 नई नगर परिषदों का गठन किया है. राज्य शासन ने नगर परिषदों के गठन के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.

22 city councils were formed by the state government
राज्य शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का किया गया गठन
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 1:41 AM IST

भोपाल। राज्य शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन किया गया है. गठित की गई इन नगर परिषदों में जिला हरदा में नगर परिषद सिराली, बैतूल में घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, मंदसौर में भैंसोदा मण्डी, शिवपुरी में रन्नौद, भिंड में रौन और मालनपुर, रीवा में डहौरा, शहडोल में बकहो नगर परिषद बनाया जाएगा.

22 city councils were formed by the state government
राज्य शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का किया गया गठन

इसी तरह अनूपपुर में डोला और डूमर कछार, उमरिया में मानपुर, सागर में बिलहरा, सुरखी, मालथौन, बांदरी, सिवनी में केवलारी और छपारा, खरगोन में बिस्टान, बड़वानी में ठीकरी और धार में बाग वा गंधवानी को भी नगर परिषद बनाया जाएगा. राज्य शासन द्वारा 7 मार्च, 2020 को उक्त नगर परिषदों के गठन की अधिसूचना को रद्द किया गया था. 2 जुलाई की अधिसूचना के अनुसार इन 22 नगर परिषदों का गठन यथावत रहेगा.

भोपाल। राज्य शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन किया गया है. गठित की गई इन नगर परिषदों में जिला हरदा में नगर परिषद सिराली, बैतूल में घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, मंदसौर में भैंसोदा मण्डी, शिवपुरी में रन्नौद, भिंड में रौन और मालनपुर, रीवा में डहौरा, शहडोल में बकहो नगर परिषद बनाया जाएगा.

22 city councils were formed by the state government
राज्य शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का किया गया गठन

इसी तरह अनूपपुर में डोला और डूमर कछार, उमरिया में मानपुर, सागर में बिलहरा, सुरखी, मालथौन, बांदरी, सिवनी में केवलारी और छपारा, खरगोन में बिस्टान, बड़वानी में ठीकरी और धार में बाग वा गंधवानी को भी नगर परिषद बनाया जाएगा. राज्य शासन द्वारा 7 मार्च, 2020 को उक्त नगर परिषदों के गठन की अधिसूचना को रद्द किया गया था. 2 जुलाई की अधिसूचना के अनुसार इन 22 नगर परिषदों का गठन यथावत रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.