भोपाल। राज्य शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन किया गया है. गठित की गई इन नगर परिषदों में जिला हरदा में नगर परिषद सिराली, बैतूल में घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, मंदसौर में भैंसोदा मण्डी, शिवपुरी में रन्नौद, भिंड में रौन और मालनपुर, रीवा में डहौरा, शहडोल में बकहो नगर परिषद बनाया जाएगा.
![22 city councils were formed by the state government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7883339_91_7883339_1593800580103.png)
इसी तरह अनूपपुर में डोला और डूमर कछार, उमरिया में मानपुर, सागर में बिलहरा, सुरखी, मालथौन, बांदरी, सिवनी में केवलारी और छपारा, खरगोन में बिस्टान, बड़वानी में ठीकरी और धार में बाग वा गंधवानी को भी नगर परिषद बनाया जाएगा. राज्य शासन द्वारा 7 मार्च, 2020 को उक्त नगर परिषदों के गठन की अधिसूचना को रद्द किया गया था. 2 जुलाई की अधिसूचना के अनुसार इन 22 नगर परिषदों का गठन यथावत रहेगा.