भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 1,272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,18574 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,366 हो गया है. आज 1323 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 201987 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13,221 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में बुधवार को 495 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46971 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 796 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में बुधवार को 498 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 41,007 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5168 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में बुधवार को 316 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 34,841 हो गई है. बुधवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 309 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 309 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 31,180 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3126 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.