भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 1,345 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,17302 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,358 हो गया है. आज 1497 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 200664 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13,280 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 516 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46476 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 792 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में मंगलवार को 543 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 40,539 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5145 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 315 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 34,525 हो गई है. मंगलवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 533 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 302 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 30,871 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3121 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.