भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 1,307 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,15957 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,347 हो गया है. आज 1245 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,99,167 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13,443 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में सोमवार को 509 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45960 हो गई है. इंदौर में सोमवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 787 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में सोमवार को 319 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 39,996 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5177 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में सोमवार को 317 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 34,210 हो गई है. सोमवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 531 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 290 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 30,569 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3110 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.