ETV Bharat / state

पिछले एक माह में चार बाघों की मौत तो क्या एमपी से छिन जाएगा टाइगर स्टेट का दर्जा! - Tiger state status

मध्यप्रदेश में  पिछले 8 महीने में 21 टाइगर और जुलाई महीने में ही चार बाघों की मौत हो चुकी है. जह जबाब सरकार ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के विधानसभा में उठाए गये सवाल पर दिया था.

पिछले एक माह में चार बाघों की मौत
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 6:11 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है, लेकिन अभी भी बाघों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. पिछले आठ माह में 21 बाघों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले एक माह में ही चार बाघों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी सरकार ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के विधानसभा में उठाए गये सवाल के जवाब में दिया था.

पिछले एक माह में चार बाघों की मौत-विश्वास सारंग
बता दें कि 2018 के टाइगर सेंसेस में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 526 बाघ पाए गये हैं, जबकि दूसरा स्थान कर्नाटक का था, जहां पर 524 बाघ हैं. जिसके बाद मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिया गया है.विश्वास सारंग ने कहा कि पिछले एक महीने में 4 टाइगर की मौत होने का मतलब मध्यप्रदेश के टाइगर स्टेट की उपाधि खत्म हो गई है क्योंकि सरकार श्रेय लेने और पब्लिसिटी में लगी हुई है, उन्हें न तो बाघों की चिंता है और न ही जनता की.

भोपाल। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है, लेकिन अभी भी बाघों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. पिछले आठ माह में 21 बाघों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले एक माह में ही चार बाघों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी सरकार ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के विधानसभा में उठाए गये सवाल के जवाब में दिया था.

पिछले एक माह में चार बाघों की मौत-विश्वास सारंग
बता दें कि 2018 के टाइगर सेंसेस में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 526 बाघ पाए गये हैं, जबकि दूसरा स्थान कर्नाटक का था, जहां पर 524 बाघ हैं. जिसके बाद मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिया गया है.विश्वास सारंग ने कहा कि पिछले एक महीने में 4 टाइगर की मौत होने का मतलब मध्यप्रदेश के टाइगर स्टेट की उपाधि खत्म हो गई है क्योंकि सरकार श्रेय लेने और पब्लिसिटी में लगी हुई है, उन्हें न तो बाघों की चिंता है और न ही जनता की.
Intro:मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद खुद की पीठ थपथपा रही सरकार पर अब सवाल उठने लगे हैं... पिछले 8 महीने में 21 टाइगर की मौत हो गई है... जिस पर बीजेपी के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार को 8 महीने हुए हैं और इस 8 महीने के कार्यकाल में 21 बाघों की मौत हो गई है....पिछले 1 महीने में तो 4 बाघ जान गवा चुके है....ये जानकारी मुझे विधानसभा मे मेरी तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब मे मिली है....


Body:साथ ही विश्वास सारंग ने कहा कि टाइगर स्टेट बनने के बाद 4 बाघ की मौत हो गई... श्रेय लेने की होड़ के साथ सरकार केवल पब्लिसिटी मे लगी है.... चार बाघ की मौत के बाद अब मध्य प्रदेश के टाइगर स्टेट का दर्जा खत्म हो गया है क्योंकि कर्नाटक सिर्फ हमारे से दो टाइगर कम था.... कांग्रेस सरकार को न बाघों की चिंता है न ही आम जनता की...





Conclusion:वही मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ आई हुई है.... लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा करने की फुर्सत नहीं है.... बाढ़ को लेकर कोई भी बड़ी स्तरीय बैठक नहीं हुई है... गर्मी के समय पानी को लेकर हाहाकार मचा रहा और अब बरसात आई तो पानी के भराव की समस्या हो रही है ये अंधेर नगरी की सरकार है...

बाइट, विश्वास सारंग, विधायक बीजेपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.