भोपाल। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है, लेकिन अभी भी बाघों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. पिछले आठ माह में 21 बाघों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले एक माह में ही चार बाघों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी सरकार ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के विधानसभा में उठाए गये सवाल के जवाब में दिया था.
पिछले एक माह में चार बाघों की मौत तो क्या एमपी से छिन जाएगा टाइगर स्टेट का दर्जा! - Tiger state status
मध्यप्रदेश में पिछले 8 महीने में 21 टाइगर और जुलाई महीने में ही चार बाघों की मौत हो चुकी है. जह जबाब सरकार ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के विधानसभा में उठाए गये सवाल पर दिया था.
![पिछले एक माह में चार बाघों की मौत तो क्या एमपी से छिन जाएगा टाइगर स्टेट का दर्जा!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4169541-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
पिछले एक माह में चार बाघों की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है, लेकिन अभी भी बाघों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. पिछले आठ माह में 21 बाघों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले एक माह में ही चार बाघों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी सरकार ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के विधानसभा में उठाए गये सवाल के जवाब में दिया था.
पिछले एक माह में चार बाघों की मौत-विश्वास सारंग
पिछले एक माह में चार बाघों की मौत-विश्वास सारंग
Intro:मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद खुद की पीठ थपथपा रही सरकार पर अब सवाल उठने लगे हैं... पिछले 8 महीने में 21 टाइगर की मौत हो गई है... जिस पर बीजेपी के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार को 8 महीने हुए हैं और इस 8 महीने के कार्यकाल में 21 बाघों की मौत हो गई है....पिछले 1 महीने में तो 4 बाघ जान गवा चुके है....ये जानकारी मुझे विधानसभा मे मेरी तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब मे मिली है....
Body:साथ ही विश्वास सारंग ने कहा कि टाइगर स्टेट बनने के बाद 4 बाघ की मौत हो गई... श्रेय लेने की होड़ के साथ सरकार केवल पब्लिसिटी मे लगी है.... चार बाघ की मौत के बाद अब मध्य प्रदेश के टाइगर स्टेट का दर्जा खत्म हो गया है क्योंकि कर्नाटक सिर्फ हमारे से दो टाइगर कम था.... कांग्रेस सरकार को न बाघों की चिंता है न ही आम जनता की...
Conclusion:वही मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ आई हुई है.... लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा करने की फुर्सत नहीं है.... बाढ़ को लेकर कोई भी बड़ी स्तरीय बैठक नहीं हुई है... गर्मी के समय पानी को लेकर हाहाकार मचा रहा और अब बरसात आई तो पानी के भराव की समस्या हो रही है ये अंधेर नगरी की सरकार है...
बाइट, विश्वास सारंग, विधायक बीजेपी
Body:साथ ही विश्वास सारंग ने कहा कि टाइगर स्टेट बनने के बाद 4 बाघ की मौत हो गई... श्रेय लेने की होड़ के साथ सरकार केवल पब्लिसिटी मे लगी है.... चार बाघ की मौत के बाद अब मध्य प्रदेश के टाइगर स्टेट का दर्जा खत्म हो गया है क्योंकि कर्नाटक सिर्फ हमारे से दो टाइगर कम था.... कांग्रेस सरकार को न बाघों की चिंता है न ही आम जनता की...
Conclusion:वही मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ आई हुई है.... लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा करने की फुर्सत नहीं है.... बाढ़ को लेकर कोई भी बड़ी स्तरीय बैठक नहीं हुई है... गर्मी के समय पानी को लेकर हाहाकार मचा रहा और अब बरसात आई तो पानी के भराव की समस्या हो रही है ये अंधेर नगरी की सरकार है...
बाइट, विश्वास सारंग, विधायक बीजेपी