भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 1,383 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,06128 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,260 हो गया है. आज 1576 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,88,097 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,771 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में सोमवार को 523 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 42149 हो गई है. इंदौर में सोमवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 760 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में सोमवार को 549 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 36,745 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4644 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में सोमवार को 302 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 31,974 हो गई है. सोमवार को एक मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 518 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 243 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 28,562 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,894 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.