ETV Bharat / state

वन विहार भोपाल की शान बढ़ाने आ रहा है जंगल का राजा, छत्तीसगढ़ से 2 शेर लाने की तैयारी

वन विहार प्रबंधन पर्यटकों को नई सौगात देने वाले है. वन विहार में अब छत्तीसगढ़ से दो शेर लाने की तैयारी की जा रही है.

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 4:48 PM IST

Preparations to bring two lions from Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ से दो शेर लाने की तैयारी

भोपाल। वन विहार प्रबंधन जल्द ही पर्यटकों के लिए नई सौगात लाने की तैयारी में है. जल्द ही वन विहार में छत्तीसगढ़ के कानन पेंडारी जू से दो लायंस को लाया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ से दो शेर लाने की तैयारी

इस बारे में जानकारी देते हुए वन विहार निदेशक कमोलिका मोहंता ने बताया कि बिलासपुर के कानन पेंडारी जू से लायंस को वन विहार लाने की बात चल रही है. इसके लिए सेंट्रल जू ऑथोरिटी से अनुमति ली जा चुकी है. 9 जनवरी के बाद टीम कानन जू जाएगी और पूरी जांच प्रक्रिया होने के बाद दोनों को भोपाल लाएगी.

दोनों लायंस 4 साल के हैं. इस समय वन विहार में कई बाघ और तेंदुए हैं. साथ ही कान्हा नेशनल पार्क का मशहूर बाघ मुन्ना भी लाया गया है. लेकिन अभी तक पर्यटकों को वन विहार में लायन देखने को नहीं मिला, जिसके बाद दो शेरों को जल्द लाया जायेगा.

भोपाल। वन विहार प्रबंधन जल्द ही पर्यटकों के लिए नई सौगात लाने की तैयारी में है. जल्द ही वन विहार में छत्तीसगढ़ के कानन पेंडारी जू से दो लायंस को लाया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ से दो शेर लाने की तैयारी

इस बारे में जानकारी देते हुए वन विहार निदेशक कमोलिका मोहंता ने बताया कि बिलासपुर के कानन पेंडारी जू से लायंस को वन विहार लाने की बात चल रही है. इसके लिए सेंट्रल जू ऑथोरिटी से अनुमति ली जा चुकी है. 9 जनवरी के बाद टीम कानन जू जाएगी और पूरी जांच प्रक्रिया होने के बाद दोनों को भोपाल लाएगी.

दोनों लायंस 4 साल के हैं. इस समय वन विहार में कई बाघ और तेंदुए हैं. साथ ही कान्हा नेशनल पार्क का मशहूर बाघ मुन्ना भी लाया गया है. लेकिन अभी तक पर्यटकों को वन विहार में लायन देखने को नहीं मिला, जिसके बाद दो शेरों को जल्द लाया जायेगा.

Intro:भोपाल- राजस्थानी भोपाल स्थित वन विहार प्रबंधन
जल्द ही पर्यटकों के लिए नए साल में एक नई सौगात देने की।तैयारी में है।
मिली जानकारी मुताबिक जल्द ही वन विहार में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जू से दो सिंह लाये जा सकते है।



Body:इस बारे में जानकारी देते हुए वन विहार निदेशक कमोलिका मोहंता ने बताया कि बिलासपुर के कानन पिंढारी जू से लायंस को वन विहार लाने की बात चल रही है,इसके लिए सेंट्रल जू ऑथोरिटी से हमें अनुमति मिल चुकी हैं।
यहां की टीम को पहले बिलासपुर जाकर उनका शारीरिक जांच करनी है। सम्भवतः 9 जनवरी के बाद यहां से टीम कानन जू जाएंगी और पूरी जांच प्रक्रिया होने के बाद दोनों नए मेहमानों को यहां लाया जाएगा। हो सकता है कि जनवरी के तीसरे सप्ताह में दोनों लाइंस वन विहार आ जाएं और जैसे ही यह दोनों नए मेहमान वन विहार के वातावरण में घुल-मिल जाएंगे उसके बाद पर्यटकों को देखने मिलेंगे।


Conclusion:लाये जाने वाले दोनों लायंस 4 साल के है और इनके बदले में वन विहार को अन्य वन्य जीव नहीं देना होगा।

बता दें कि इस समय वन विहार में कई बाघ और तेंदुए है और साथ ही कान्हा का मशहूर बाघ मुन्ना भी यहां लाया गया है पर अब तक पर्यटकों को वन विहार में लायन देखने को नहीं मिल पाता था, वन विहार में दो सिंहों के आने के बाद यह कमी भी पूरी हो जाएंगी।

बाइट- कमोलिका मोहन्ता
निदेशक, वन विहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.