भोपाल। वन विहार प्रबंधन जल्द ही पर्यटकों के लिए नई सौगात लाने की तैयारी में है. जल्द ही वन विहार में छत्तीसगढ़ के कानन पेंडारी जू से दो लायंस को लाया जा सकता है.
इस बारे में जानकारी देते हुए वन विहार निदेशक कमोलिका मोहंता ने बताया कि बिलासपुर के कानन पेंडारी जू से लायंस को वन विहार लाने की बात चल रही है. इसके लिए सेंट्रल जू ऑथोरिटी से अनुमति ली जा चुकी है. 9 जनवरी के बाद टीम कानन जू जाएगी और पूरी जांच प्रक्रिया होने के बाद दोनों को भोपाल लाएगी.
दोनों लायंस 4 साल के हैं. इस समय वन विहार में कई बाघ और तेंदुए हैं. साथ ही कान्हा नेशनल पार्क का मशहूर बाघ मुन्ना भी लाया गया है. लेकिन अभी तक पर्यटकों को वन विहार में लायन देखने को नहीं मिला, जिसके बाद दो शेरों को जल्द लाया जायेगा.