सोनीपत जाएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज सेक्टर-8 में स्थापित किये जा रहे त्रिवेणी ऑक्सीजन बाग में पौधरोपण करेंगे. साथ ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के तहत आयोजित किये जा रहे अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
सीएम शिवराज खंडवा के पुनासा में करेंगे चुनावी सभा
- विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सीएम शिवराज आज खंडवा के पुनासा में सभा करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12:40 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1:30 बजे पुनासा पहुंचेंगे. यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान वे 6.75 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 9.12 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 3 बजे बुरहानपुर जिले के खकनार के लिए प्रस्थान करेंगे. खंडवा की पंधाना सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले सीएम का ये दौरान काफी अहम माना जा रहा है.
कमलनाथ के ग्वालियर दौरे का दूसरा दिन
- मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सियासत का केंद्र ग्वालियर-चंबल बना हुआ है. पूर्व सीएम कमलनाथ के ग्वालियर दौरे का आज दूसरा दिन है. आज वे कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे. 10:30 बजे होटल सेंट्रल पर्क में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. ग्वालियर-चंबल में 16 सीटों पर उपचुनाव होना है इसी के चलते ग्वालियर में पूर्व सीएम कमलनाथ ने डेरा जमाया हुआ है.
रेलवे कर्मचारियों के आंदोलन का आखिरी दिन
- देशभर में रेलवे कर्मचारी संगठन रेलवे के निजीकरण का विरोध कर रही है. इस जन आंदोलन का आज आखिरी दिन है. आंदोलन कर रहे विभिन्न रेलवे यूनियन का साफ कहना है कि वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसके लिए अब आर-पार की लड़ाई की जाएगी. बता दें कि 14 से 19 सितंबर तक राष्ट्रव्यापी आंदोलन आह्वान किया गया था.
9 राज्यों में भारी बारिश की संभावना
- देश में मानसून के दौरान पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड, गुजरात और दक्षिणी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश देखने को मिली. निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है. जिससे आने वाले समय में भी बारिश की चेतावनी है. मौसम के जानकारों का अनुमान, अगले 24 घंटों में कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
कर्नाटक से दिल्ली के बीच पहली किसान रेल
- पहली किसान रेल कर्नाटक से दिल्ली के बीच आज से शुरू हो रही है, जो 19 अक्टूबर तक चलेगी. हाल ही में दक्षिण पश्चिम रेलवे के एक प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसके मुताबिक, किसान रेल मल्टी कमोडिटी और मल्टी-कंसाइनर्स वाली ट्रेनें हैं. यह ट्रेन मैसूरु, हुबली और पुणे से होकर गुजरेगी और पांच यात्राएं करेगी. यह एन-रूट स्टॉपेज के साथ निश्चित मूल-गंतव्य जोड़े के बीच चलेगी और एन-रूट स्टॉपेज में से किसी पर भी लोडिंग और अनलोडिंग की अनुमति होगी.
GST रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि सितंबर 2020 तक बढ़ी
- सरकार ने वित्त वर्ष 2018- 19 की वार्षिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को तीन महीने बढ़ाकर सितंबर 2020 तक कर दिया है.
क्लोन ट्रेनें के लिए आज से मिलेगी टिकट
- कुछ खास रूट्स पर ट्रेनों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने क्लोन ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे की ओर से 21 सितंबर से 20 जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. रेलवे प्रशासन 19 सितंबर यानी आज सुबह आठ बजे से क्लोन स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इन ट्रेनों के चलने से इन विशेष रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी, वहीं लोगों को कन्फर्म टिकट हासिल करने में भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी.
आईपीएल 2020 का आगाज
- कोरोना वायरस महामारी के खौफ के बीच दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग आज से शुरू होने जा रही है. आईपीएल में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के शांत रवैये, विराट कोहली की आक्रामकता और रोहित शर्मा की कप्तानी पर सभी की नजरें होंगी. गत चैम्पियन रोहित की मुंबई इंडियंस का सामना पहले मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. भारत में कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है और मैदान में दर्शक नहीं होंगे.