भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम में 25 जनवरी से खेली जा रही 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का बुधवार को समापन हो गया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 169 प्वाइंट हासिल कर हरियाणा ओवर ऑल चैम्पियन बना. साथ ही बालक एवं बालिका टीम चैम्पियनशिप भी हरियाणा राज्य के नाम रही. कार्यक्रम मे खेल मंत्री यशोधरा राजे सहित मौजूद रही.
![18th National Junior Federation Cup concludes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-sport-event-dry-10058_28012021003627_2801f_1611774387_162.jpg)
किसने मारी बाजी
- 11 स्वर्ण, 10 रजत और 4 कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रथम स्थान पर
- 5 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदकों के साथ तमिलनाडु द्वितीय
- 3 स्वर्ण, 3 रजत और एक कांस्य पदक अर्जित कर केरल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
- 3 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित 7 पदकों के साथ मध्य प्रदेश चैथे स्थान पर रहा
प्रतियोगिता के अंतिम दिन एक राष्ट्रीय और एक मीट रिकार्ड बना. हरियाणा के खिलाड़ी अमित ने 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा 40ः40.97 सेकेण्ड के समय में रेस पूरी कर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया. चैम्पियनशिप में उन्हें बेस्ट एथलीट के अवार्ड से नवाजा गया.
![18th National Junior Federation Cup concludes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-sport-event-dry-10058_28012021003627_2801f_1611774387_1006.jpg)
इसी तरह बालिका वर्ग की 3 हजार मीटर दौड़ में राजस्थान की खिलाड़ी चत्रु ने 9ः45.87 सेकेण्ड का समय लेकर नया मीट रिकार्ड बनाया. चैम्पियनशिप में दिल्ली की तरनजीत कौर को बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
प्रदेश की खेल अकादमियों में वल्र्ड क्लास सुविधाएं
समापन समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्षआदिल सुमरिवाला ने कहा कि भोपाल में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कोरोना काल का सबसे सफल और सुव्यवस्थित आयोजन है. उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ इस चुनौतीपूर्ण आयोजन को मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से पूरा किया गया.
उन्होंने प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में जिला स्तर पर होने वाले प्रतिभा चयन कार्यक्रमों में एथलेटिक्स महासंघ द्वारा खेल विभाग को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. वही खेल मंत्री यशोधारा राजे ने यशोदा राजे ने कहा की इस तरह के प्रोग्राम लागतार होते रहेंगे.