भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 1209 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,86,655 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3115 हो गया है. आज 918 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,74,202 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,338 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में बुधवार को 194 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36,055 हो गई है. इंदौर में बुधवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 719 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 102 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 33,304 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,032 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में बुधवार को 238 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 28,129 हो गई है. बुधवार को 1 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 501 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 218 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 25,779 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,849 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.