भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 922 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,85,446 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,102 हो गया है. आज 848 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,73,284 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,060 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 178 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35,861 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 716 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 149 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 33,202 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,943 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 207 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 27,891 हो गई है. मंगलवार को 01 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 500 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 217 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 25,561 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,830 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.