भोपाल। इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन(Pravasi Bhartiya Sammelan) शुरू हो गया है. इसमें शामिल होने के लिए कई देशों के प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचे हैं. वहीं 11 जनवरी से इंदौर में मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने जा रही है. इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस ने इसमें गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने आरोप लगाया है कि ग्लोबल समिट को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने ब्रिटिश कि जिस अर्नेस्ट एंड यंग ईवाय कंपनी को समिट में पार्टनर बनाया है, वह कंपनी 60 देशों में ब्लैक लिस्टेड है. अमेरिका ने तो इस पर 100 मिलियन डॉलर यानी 789.59 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Global Investors Summit) के नाम पर लोगों के साथ फरेब कर रही है.
कांग्रेस ने कहा निवेशक आने वाली कमलनाथ सरकार से उत्साहित: इंवेस्टर समिट को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमले बोल रही है(mp congress allegation on bjp). कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही इन्वेस्टर समिट और भारतीय प्रवासी सम्मेलन में आने वाले उद्योगपति प्रदेश की आगामी कमलनाथ सरकार को लेकर उत्साहित हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए हुए दुनिया भर के उद्योगपति अच्छे से जानते हैं कि आगामी 6 से 8 महीने में मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में एक विजनरी दृष्टिकोण वाले नेता की सरकार बनने वाली है. जो उद्योगों को अच्छे से जानते, समझते हैं और वह किस तरह की नीति एवं वातावरण उद्योगों के लिए चाहिए वह सब कुछ कमलनाथ ही प्रदेश में उपलब्ध करा सकते हैं. कमलनाथ की पिछली 15 महीने की सरकार में उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश को लेकर रुझान बढ़ाया था. कांग्रेस ने उद्योगपतियों से अपील की है कि आगामी कमलनाथ सरकार को देखते हुए प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश करें.
-
ग्लोबल समिट में भी व्यापामं..
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मप्र सरकार ने ब्रिटिश की जिस अर्नस्ट एंड यंग EY कंपनी को समिट में पार्टनर बनाया है,वह 60 देशों में ब्लैकलिस्टेड है,अमरीका ने तो इस पर 100 मिलियन डॉलर (789.59 करोड़) जुर्माना भी लगाया है!
सब तरफ फरेब?
ब्रिटिश साम्राज्य से जो पुरानी रिश्तेदारी है! pic.twitter.com/HNlbK3SGo3
">ग्लोबल समिट में भी व्यापामं..
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 8, 2023
मप्र सरकार ने ब्रिटिश की जिस अर्नस्ट एंड यंग EY कंपनी को समिट में पार्टनर बनाया है,वह 60 देशों में ब्लैकलिस्टेड है,अमरीका ने तो इस पर 100 मिलियन डॉलर (789.59 करोड़) जुर्माना भी लगाया है!
सब तरफ फरेब?
ब्रिटिश साम्राज्य से जो पुरानी रिश्तेदारी है! pic.twitter.com/HNlbK3SGo3ग्लोबल समिट में भी व्यापामं..
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 8, 2023
मप्र सरकार ने ब्रिटिश की जिस अर्नस्ट एंड यंग EY कंपनी को समिट में पार्टनर बनाया है,वह 60 देशों में ब्लैकलिस्टेड है,अमरीका ने तो इस पर 100 मिलियन डॉलर (789.59 करोड़) जुर्माना भी लगाया है!
सब तरफ फरेब?
ब्रिटिश साम्राज्य से जो पुरानी रिश्तेदारी है! pic.twitter.com/HNlbK3SGo3
Pravasi Bhartiya Sammelan: सीएम शिवराज ने की कार्यक्रम की भव्य शुरुआत, कल आएंगे PM मोदी
प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत: आज से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत हो गई है(pravasi bharatiya sammelan start). सम्मेलन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर आने वाले प्रवासी भारतीयों को कई लोगों ने अपने घरों में रुकवाया है. इसको लेकर सवाल भी उठे कि प्रवासी भारतीयों को होटल में क्यों नहीं ठहराया गया, लेकिन मध्य प्रदेश के लोग इन प्रवासी भारतीयों को अपने घर में ही नहीं बल्कि दिलों में भी जगह देते हैं. सीएम ने कहा कि भारत देश ने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो सपना देखा है. उसके लिए जरूरी है इनोवेशन और टेक्नोलॉजी की. भारतीय मेधा और विश्वसनीयता ही है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में बड़े पदों पर आज भारतीय आसीन हैं. भारत के प्रवासी युवाओं ने अपनी प्रतिभा के दम पर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है. देश की प्रगति और विकास के लिए दोनों क्षेत्र महत्वपूर्ण है 100 से अधिक स्टार्टअप को यूनिकॉर्न बनाया है. गांव-गांव से युवा निकल रहे हैं. इंदौर में डेढ़ हजार स्टार्ट दिए हैं. सीएम ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि आप यहां आए हैं तो सराफा बाजार तो जाएं ही साथ में 56 दुकानों पर भी जाएं आप महाकाल लोक जाएं और हमारे सभी टाइगर पार्क में भी पहुंचे.