ग्वालियर। शहर में लॉकडाउन के दौरान पड़ाव पुलिस ने दो युवकों के पास से 17 लाख रुपए कैश बरामद किया है. युवक दूध के डिब्बे में पैसे रखकर ले जा रहे थे, पूछताछ करने पर दोनों भाइयों ने बताया कि, वे बैंक से पैसे लेकर जा रहे थे. फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
लॉकडाउन के दौरान फूलबाग चौराहे पर पुलिस चेकिंग लगी हुई थी. बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रोका, तो उन्होंने खुद को दूध बेच कर वापस घर जाने की बात बताई, लेकिन पुलिस ने जब दूध के डिब्बे चेक किए, तो उसमें कैश भरा हुआ था. इसके अलावा उनके पास मौजूद बैग के ऊपर की तरफ सब्जी रखी हुई थी, जबकि नीचे नकदी रखी हुई थी.
पड़ाव पुलिस ने इतनी बड़ी नगदी मिलने के बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने दोनों भाइयों रविंद्र गुर्जर और देवराज सिंह गुर्जर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. साथ ही उनके द्वारा बताए गए बैंक से भी जानकारी जुटाई जा रही है.