जबलपुर। मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है, कई जिलों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है. वहीं तेज बारिश के बाद जबलपुर के बरगी बांध के 17 गेट खोलकर 2 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. आशंका ये भी जताई जा रही है कि, नर्मदा नदी में बाढ़ की स्थिति बन सकती है.
जबलपुर संभाग में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से नदी और नालों में पानी बढ़ गया है. वहीं बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में तेजी से हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध का जल स्तर 422.40 मीटर पर पहुंच गया है. वहीं बरगी बांध में 17 गेटों को 2.59 मीटर तक खोल दिया गया है.
बता दे कि, इस साल दूसरी बार बरगी बांध के गेट को इस स्तर तक खोला गया है. इस पानी की वजह से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा और जबलपुर, नरसिंहपुर और होशंगाबाद में नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को समस्या हो सकती है. इसलिए इन तीनों जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
इधर जबलपुर मंडला डिंडोरी में अभी भी तेज बारिश का दौर जारी है. ऐसे हालात में बांध में पानी और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. जिसके चलते बांध के कर्मचारी अलर्ट हैं, जरूरत पड़ने पर बांध के और भी गेट खोले जाने की बात कही जा रही है.